बिहार शरीफ – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा संभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष आनंद के राज्यव्यापी आह्वान पर आज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद स्व कैलाश सारंग की प्रथम पुण्यतिथि पूरे बिहार में सामाजिक अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई।इसी कड़ी में कायस्थ महासभा,युवा संभाग की नालंदा ज़िला इकाई द्वारा बिहारशरीफ के कागज़ी मुहल्ला रांची रोड स्थित बिहार पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में उपस्थित कायस्थ बंधुओ ने पूर्व सांसद व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व कैलाश सारंग की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।समारोह की अध्यक्षता करते हुए कायस्थ महासभा ,युवा संभाग के जिलाध्यक्ष कुमार शैलेंद्र नाथ विश्वास ने पूर्व सांसद सारंग साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके पर महासभा के युवा महासचिव सुधीर कुमार सिन्हा ने पूर्व सांसद कैलाश सारंग के जीवन आदर्शों को युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत बताया।इस मौके पर बिहार पब्लिक स्कूल के निदेशक अनिल कुमार सिन्हा, रमणी सिन्हा राज रौशन कुमार,रेखा सिन्हा, सुकृति सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।