Monday, December 23, 2024
Homeगांव की समस्या" काम किया है । काम करेंगे," सबका मान सबका सम्मान" ।...

” काम किया है । काम करेंगे,” सबका मान सबका सम्मान” । बेटी बेटा एक समान।”- वीरेंद्र प्रसाद

रहूई प्रखंड के इतासंग – भदवा पंचायत समिति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से सदस्य पद के उम्मीदवार वीरेंद्र प्रसाद ने मतदाताओं से कहा कि ” काम किया है । काम करेंगे,” सबका मान सबका सम्मान” । बेटी बेटा एक समान।” वीरेंद्र प्रसाद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आया है वादों का सौगात लाया है पर मैं कोई झूठा वादा नहीं करूंगा सब का मान और सब का सम्मान करूंगा सबको शिक्षा, सबको स्वास्थ सुविधा मुहैया कराऊंगा | यही मेरी घोषणा है यही मेरा वादा है , पशु और मनुष्य में अंतर है यह अंतर शिक्षा का है सभ्य समाज के निर्माण के लिए शिक्षा जरूरी है शिक्षा के बिना  सभ्य समाज की कल्पना करना निराधार है " काम किया है । काम करेंगे," सबका मान सबका सम्मान" । बेटी बेटा एक समान।"- वीरेंद्र प्रसाद

इसीलिए मानव के लिए शिक्षा जरूरी है शिक्षा के बदौलत ही सभ्य  समाज का निर्माण की कल्पना कर सकते हैं सब कुछ हो और मनुष्य स्वस्थ्य ना हो तो फिर जीना बेकार है इसलिए शिक्षा के बाद स्वास्थ्य सुविधा मेरी पहली प्राथमिकता है प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 10  के अंतर्गत गांव शाहपुर,इतासंग और भादवा  को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करना है इसमें चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए के लिए हमने सदर अस्पताल के बगल में मेरा घर है जिसका नाम बी .के. ज्योति भवन है  यहां  24 घंटे सेवी के लिए लोग उपलब्ध रहते हैं ” नहीं करूंगा कोई झूठा वादा,शिक्षा – स्वास्थ्य का है पक्का इरादा ” उन्होंने अपील किया की आप अगर शिक्षा स्वास्थ्य और विकाश चाहते तो हमें जिताए और मैं आपके लिए सदैव सेवा में गांव से लेकर शहर तक तैयार रहूँगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments