Monday, December 23, 2024
Homeनगर निगम14 दिसम्बर से थर्मोकॉल से बनी वस्तुओं एवं वन टाईम यूरज समानों...

14 दिसम्बर से थर्मोकॉल से बनी वस्तुओं एवं वन टाईम यूरज समानों पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध, थोक बिक्रेताओं के साथ की गई बैठक

बिहारशरीफ – एक बार फीर थर्मोकॉल एंव वन टाईम इस्तेमाल करने वाले समानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का नगर निगम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। विभागीय आदेश के आलोक में 14 दिसम्बर से इन वस्तुओं पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया गया है। इसके लिए शनिवार को उपनगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थोक बिक्रताओं के साथ बैठक की गई। हलांकि सुचना देने के बाद भी मात्र 7 दुकानदार ही बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। उपनगर आयुक्त द्वारा विभागीय अदेश के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 14 दिसम्बर से थर्मोकॉल से निर्मित एवं वन टाईम इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इसलिए आगे स्टॉल लाने की जहमत नहीं उठाएं। जो भी दुकान में स्टॉक है उसे 14 दिसम्बर के पहले खपत कर दें। आमदनी से ज्यादा जूर्माना भरना नहीं पड़े, इसके लिए अभी से ही दुकानदरों को सावधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम कोई ऐसा काम नहीं करना चाहती है जिससे आपलोगों को परेशानी हो। लेकिन चेतावनी के बाद भी अगर थर्मोकॉल एवं वन टाईम इस्तेमाल करने वाले वस्तु की बिक्री करते हैं तो मजबुरन कार्रवाई करनी पड़ेगी। उन्होंने कह कि छठ पूजा के बाद एक बार फीर सभी थोक बिक्रेताओं के साथ बैठक कर अंतिम चेतावनी दे दी जाएगी। इसके बाद 15 दिसम्बर से कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments