बिहारशरीफ – कोरोना से लोगों को सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग काफी प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सिनेशन कैसे हो, इसके लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस वार सभी पीएचसी में शनिवार को आयोजित होने वाला प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित आयोजन के दौरान गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगाया जाएगा। एसीएमओ डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के 9 तारिख को पीएचसी स्तर पर होने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आयोजन छठ पूजा को लेकर समय में बदलाव किया गया था। जो आज शनिवार को होगा। इस दौरान सभी गर्भवती महिलाओं का एएनएसी करने के साथ-साथ वैक्सिनेशन भी किया जाएगा। ताकि कोरोना से लोगों को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जांच कराने आए सभी गर्भवती महिलाओं को आधार नम्बर या मोबाईल नम्बर से देखा जाएगा कि कोविड का टीका ली है या नहीं। जो महिलाएं अभी तक टीका नहीं ली है उन्हें सबसे पहले टीका दिया जाएगा, इसके बाद ही एएनसी किया जाएगा। एसीएमओ ने बताया कि कोविड टीका अब गर्भवती महिलाओं के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है। विशेषज्ञों द्वारा सफल ट्रायल के बाद ही आदेश जारी किया गया है। इसलिए किन्हीं को भी अगर किसी प्रकार की शक या संदेह हो तो उसे मन से मिटा दें और वैक्सिनेशन में सहयोग करें। गर्भवती महिलाएं अगर टीका लेती है तो परिवार के साथ-साथ आने वाला बच्चा भी सुरक्षित रहेगा।
पीएम सुरक्षित मातृत्व आयोजन में गर्भवती महिलाओं का भी होगा कोविड वैक्सिनेशन
0
109
RELATED ARTICLES