Monday, December 23, 2024
Homeअस्पताललीगल केस से जूड़े लोगों को भी सदर अस्पताल में दी जा...

लीगल केस से जूड़े लोगों को भी सदर अस्पताल में दी जा रही नि:शुल्क डिजिटल एक्सरे की सुविधा

बिहारशरीफ – अब सदर अस्पताल में आने वाले सभी लोगों को नि:शुल्क डिजिटल एक्सरे की सुविधा दी जा रही है। इस प्रक्रिया की शुरूआत होने से सबसे ज्यादा लीगल से जूड़े लोगों को राहत मिलेगी। पहले सिर्फ सदर अस्पताल में आने वाले सामान्य मरीजों को ही फ्री सुविधा दी जाती थी। जबकि लीगल केस, जैसे रेफ केस, मेडिकल फीटनेस, ओलम्पिंक में भाग लेने वाले लोगों को राशि देनी पड़ती थी। लेकिन 25 अक्टुबर से सभी लोगों के लिए नि:शुल्क सुविधा शुरू कर दी गई है। डीएस डॉ. सुजीत कुमार अकेला ने बताया कि शुरूअाती दौर से ही लीगल केस से संबंधित मामलों में एक्सरे करने पर शुल्क देने का प्रावधान था। इसके तहत अब तक पैसा लिया जा रहा था। डिजिटल एक्सरे की सुविधा शुरू होने के बाद राशि में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई थी। राशि देने को लेकर कभी-कभी टेक्निशियन को मरीज के परिजनों से उलझना भी पड़ता था। लेकिन अब नियम में बदलाव करते हुए सदर अस्पताल में आने वाले सभी लोगों को नि:शुल्क सेवा शुरू कर दिया गया है। इससे मरीजों के साथ-साथ कर्मियो को भी राहत मिलेगी। डीएस ने बताया कि पहले मेडिकल टेस्ट, मेडिकल फिटनेस के लिए डॉक्टर के सलाह के आधार पर लोगों को 100-1500 तक लिया जाता था। डिजिटल एक्सरे की सुविधा शुरू होने के बाद 150-2000 तक भुगतान करना पड़ता था। सबसे ज्यादा राशि मेडिकल टेस्ट के लिए चुकाना पड़ता था। सामान्य एक्सरे में मेडिकल टेस्ट के लिए 370-1500, फिटनेस के लिए 100 और ओलंपिक में भाग लेने के लिए एक्सरे में 600-800 भुगतान करना पड़ता था। वहीं डिजिटल एक्सरे शुरू होने के बाद 14 जून से मेडिकल टेस्ट के लिए 650-2000, फिटनेस के लिए 150 और ओलंपिक में भाग लेने के लिए एक्सरे में 700-900 भुगतान करना पड़ता था। लेकिन 25 नवम्बर के बाद सभी लोगों के लिए सुविधा फ्री कर दिया गया है। डिजिटल एक्सरे रिपोर्ट के मुताबिक नि:शुल्क सुविधा शुरू हो जाने के बाद प्रति माह करीब 50-60 लोगो को मोटी रकम चुकाने से राहत मिलेगी। सामान्य मरीजों की बातकह जाय तो सदर अस्पताल में संचालित एक्सरे से प्रति माह करीब 1000 लोगों को सुविधा मिल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments