बिहारशरीफ – नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई स्टैंड पोस्ट एवं पुराने पंप हाउस खराब रहने के बावजूद भी बिलजी बिल में कमी नहीं आ रही है। इस कारण निगम में बिजली की खपत कम होने के बावजूद भी पूर्व की तरह ही बिजली बील भरना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को आयोजित सशक्त स्थाई समिति की बैठक में स्टैंड पोस्ट एवं पुराने पंप हाउस के संचालन और बिजली बील की जांच करने का आदेश उपनगर आयुक्त व अभियंता के दिया गया है। ताकि बिजली खर्च के आधार पर ही बिल का भुगतान हो सके। इसके अलावे आय-व्यय की भी समीक्षा की गई। वर्तमान में निगम के राशि तो है लेकिन खर्च नहीं किया जा सकता। क्योंकि जिस मद में राशि है वह मद अब संचालित नहीं है। निगम के विकास पर खर्च करने के लिए आय बढ़ाने पर विचार किया। नगर आयुक्त ने बताया कि कोरोना के कारण नगर निगम के राजस्व वसूली प्रभावित हुआ है। इसलिए वित्तीय वर्ष में जो भी समय बचा है, उसमें ज्यादा से ज्यादा वसूली करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि छठ को लेकर शहर के 10 प्रमुख मार्ग को मरम्म्त कराने का फैसला लिया गया है। ताकि छठ घाट तक जाने में छठवर्ती माताओं व श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत ड्रेनेज का निर्माण किया जाना है। ऐसे में सड़कों के कालीकरण पर खर्च करना बेकार होगा। इसलिए जिन सड़कों पर जहां-जहां गढ्ढा है उसे भरकर मरम्मत करा दिया जाएगा। सभी सदस्यों से चिन्हीत सड़कों की वर्तामान स्थिति के बारे में सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। ताकि छठ पूजा के पूर्व सड़कों के मरम्मती कार्य को पूरा किया जा सके। ठंढ के मद्देनजर नगर निगम द्वारा बनाए गए आश्रय स्थल में सुविधा बढ़ाने पर विचार किया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि विभीय आदेश के बाद जितने भी रैन बसेरा है, उसमें आम लोगो के ठहराव के लिए सुविधा बढ़ाया जाएगा। जो व्यवस्था है उसके अलावे भी किसी चिज की जरूरत होगी, उसे उपलब्ध कराया जाएगा। शनिवार को आयोजित सशक्त स्थाई समिति की बैठक शांति पूर्वक आयोजित की गई। बैठक में सिर्फ एक एजेंडा, आय-व्यय की समीक्षा को रखा गया था। शेष जो भी बाते सामने आई व अन्यायन में चर्चा की गई। इस वार की बैठक में सदस्यो की संख्या भी कम रही। बैठक में महापौर वीणा कुमारी, उपमहापौर शर्मिली प्रवीण, सदस्य रमेश कुमार, दिलीप कुमार, प्रदुम्न कुमार, नीलम गुप्ता उपस्थित हुई। इसके अलावे उपनगर आयुक्त जयेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार वर्मा, सिटी मैनेजर विनय रंजन अादि उपस्थित थे।
स्टैंड पोस्ट एवं पंप हाउस खराब रहने के बाद भी नगर निगम के बिजली बिल में नहीं हो रही कमी, की जाएगी समीक्षा
0
65
RELATED ARTICLES
- Advertisment -