राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पैन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिले में लगातार विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। डीएलएसए के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ रमेश चंद्र द्विवेदी एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव डीएलएसए मोहम्मद मंजूर आलम के निर्देशन में विधिक जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम मे छठ के शुभ अवसर पर सद्भावना मंच (भारत )के सहयोग से हरनौत प्रखंड के सबनहुआ छठ घाट पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विधिक जागरूकता सह सहायता केंद्र का संचालन किया गया। मौके पर सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने डी एल एस ए के उदेश्य एवं कार्यो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जागरूकता शिविर में मुख्य रूप से बच्चों, महिलाओं एवं वृद्ध जनों से संबंधित कानुनी जानकारी दी गई।साथ ही छठ घाट पर अन्य जरूरी सहायता प्रदान की गई। मौके पर हरनौत थाना अध्यक्ष ,समाजसेवी चंद्र उदय कुमार, शिशुपाल कुमार, मुकेश कुमार ,कौशलेंद्र कुमार सहित गणमान्य लोग मौजुद थे ।