वचन वंशीय सदगुरु कबीर आश्रम, धोबी घाट ,राजगीर के महंथ सतलोक वासी प्रभु साहब के बाद उत्तराधिकारी महंत का विधिवत चुनाव किया गया। दिनांक 7 नवंबर 2021 को देर रात हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता महुआ जिला वैशाली के महंथ उपेंद्र साहब तथा संचालन डॉ.विरजू साहब ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सदगुरु कबीर साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गुरु वंदना स्तुति के साथ किया गया ।मौके पर भजन कीर्तन कर कबीर वाणी के माध्यम से मानवता का संदेश दिया गया ।उसके बाद सर्वसम्मति से आश्रम को चलाने के लिए विधिवत विजय दास, गांधी टोला राजगीर निवासी के उतम सेवा भावना, भक्ति भावना को देखते हुए उत्तराधिकारी महंथ बनाया गया
।संचालक महंथ के रूप में अरौत ग्राम, पोस्ट -वेना निवासी बलराम दास जी के सेवा एवं कर्तव्य भावना को देखते हुए नियुक्त किया गया। और मुख्य प्रबंधक मुन्ना दास के सेवा भावना को देखते हुये बनाया गया। अस्थाई महंथ के रूप में मुनेश्वर साहब को बनाया गया ।साथ ही यह निर्देश दिया गया कि अपने अपने मुख्य दायित्व पर सभी लोग खरा उतरेंगे। उन्हें अच्छे से आश्रम चलाने एवं विधिवत कार्यक्रम चलाने हेतु संकल्प दिलाया गया। मौके पर गणमान्य लोगों में अखिल भारतीय कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उपेन्द्र साहब पर परसौनिया, कबीर विचार मंच के पटना जिला अध्यक्ष बिरजू दास ,उपाध्यक्ष विवेक दास ,महंथ मिठाई साहब रुदई ,महंथ सूरत साहब, महंत नागेश्वर, महंथ मकसूदन साहब, गंभीर दास ,भगवान दास आदि सैकड़ों संत महात्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद थे ।