नालंदा जिला के राजगीर में जापानी मंदिर के निकट भारतीय बौद्ध महासभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पौत्र डॉक्टर राज रतन अंबेडकर राजगीर के मेला मैदान में अतिथि के रूप में पधार रहे हैं इस पर विशेष चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार कार्यकारिणी अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि भारत के मूल वासियों बाबासाहेब के सिपाहियों तुम्हारे लिए हिंदू धर्म वैशाखी है जिससे तुम मात्र किसी प्रकार चल सकते हो पर कभी जीत नहीं सकते रेस जीत नहीं सकते दौड़ना है तो फेक डालो इस बैसाखी को और देखो जलवा अपने पूर्वजों के इस बौद्ध धम्म का जीतने कौन कहे उड़ान भरो आसमां में की कोई परिंदा भी पर ना मार सके । डॉक्टर राजरत्न आंबेडकर 21 नवंबर को मेला मैदान राजगीर में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे हैं अतः आप लोगों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर राजगीर के मेला मैदान में होने वाले अंबेडकर धम्म क्रांति महासमागम को सफल बनावे और उनके वक्तता को सुनकर लाभ उठाएं। बैठक में बलराम दास सरजुग रविदास अनिल पासवान रंजीत चौधरी विजय रविदास सुबोध साहेब विजय पासवान चंदन भारती जैन बाबू आदि लोग उपस्थित थे।
जापानी मंदिर के निकट राजगीर में भारतीय बौद्ध महासभा की बैठक की गई।
0
250
RELATED ARTICLES
- Advertisment -