राजगीर, अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के समीप पिलखी गांव में किसानों ,मजदूरों नौजवानों की एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता किसान नेता नथुनी प्रसाद ने की ,। बैठकोप्रांत अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष मोर्चा कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें मोर्चा के संयोजक सुरेंद्र प्रसाद यादव के अलावे डॉक्टर अमित कुमार पासवान, उमराव प्रसाद निर्मल ,राजेंद्र प्रसाद ,कैसर आलम, शिव कुमार पांडे, कृष्णा प्रसाद , रामोतार प्रसाद ,प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, डॉक्टर रवि कुमार सिंह परमेश्वर राजवंशी, चंद्रमौली प्रसाद , बिंदेश्वर पासवान ,जय कुमार राजवंशी, कमर्मवीर कुशवाहा ,रमेश कुमार पान, अशोक यादव ,मनोज कुमार,को सदस्य चुना गया । संयोजक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि किसानों मजदूरों नौजवानों के हक और अधिकार के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा किसानों की टोली गांव , गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।
अगली बैठक महुल्ला राजगीर में रखी गई है मौके पर बिहार प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि 1) नालंदा विश्वविद्यालय में भवन निर्माण से लेकर अन्य कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार को सीबीआई से जांच कराने, 2,/ नालंदा विश्वविद्यालय के द्वारा लिए गए 200 गांवो की गोद में अविलंब विकास कार्य करने,3 विश्वविद्यालय के द्वारा अधिग्रहण किए गए जमीन मालिक किसानों की आश्रितों को नौकरी देने,4 तानाशाही कुलपति सुनैना सिंह को अविलंब हटाने 5 छटनी ग्रस्त किए गए कर्मचारियों को पुनः काम पर वापस लौटाने, आदि विभिन्न मांगों को लेकर जल्द ही किसानों नौजवानों बुद्धिजीवियों के द्वारा जन आंदोलन चलाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ रवि कुमार सिंह, रामरतन प्रसाद, मनोज कुमार, कृष्णा प्रसाद ,अशोक यादव, परमेश्वर राजवंशी ,रमेश कुमार पान सहित सैकड़ों किसान, नौजवान मौजूद थे,