पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख सत्येंद्र सिंह और लीड मैनेजर रत्नाकर झा..और SBI एस बी आई के अधिकारी के द्वारा..नेशनल हाई स्कूल शेखाना में जो लोन शिविर मेला लगाया गया था।.. इसमें दलालों और बिचौलियों को फिट किए हुए थे,और इसमें रिश्वत लेकर सभी बिजनेसमैन को लगभग..9..करोड रूपए शिविर लगाकर लोन शिविर में बांटे गयें है।लेकिन एक भी गरीब बेरोजगारों को लोन नहीं दिए हैं। बैंक के अधिकारियों जंनताओं को ये सव दिखावा हैऔर छलावा है।एक..1.. साल होने को जा रहा है,और जिला उद्योग केन्द्र नालंदा से लगभग.. 200..दो सौ से ऊपर बेरोजगारों को प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना का ऋण आवेदन चयन हुआ। लेकिन एक भी वेरोजगारों बिना बंधक लिए हुए . PMEGP… पी एम ई जी पी.. के ऋण नहीं दे रहें है।.. और झूठ सच जनताओं को दिखाने के लिए और दिग्भ्रमित करने के लिए सभी बिजनेसमैन को 9 करोड़ रूपया के लोन बांटे हैं।इसमें देखा जाए एक भी शिक्षित बेरोजगारों को पीएमईजीपी के ऋण नहीं दिए और नालंदा जिले के एक भी बैंकर्स वाले बेरोजगारों को आज तक पी एम ई जीपी के ऋण नहीं दिए और सारे सरकार के सभी योजनाओं को बैंकर्स के बाबू लोग रसातल पर लेकर जा रहे हैं और जिला प्रशासन मुख दर्शक बन देख रहें हैं।अगर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख और.. SBI.के अधिकारी और लिड मनेजर रत्नाकर झा सभी चयनित जिला उद्योग नालंदा से वेरोजगारो.प्रधानमत्री सृजन रोजगार योजना के ऋण एक माह के अंदर शिविर लगाकर ऋण नहीं देतें हैं।तो सभी वैकर्स के लालू के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष के माध्यम से पूरे टाउन न में अर्थी जुलूस निकाला जाएगा ।राजकुमार पासवान अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।
बैंक द्वारा लोन शिविर में दलालों का जमावड़ा बन कर रह गया – राजकुमार पासवान अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।
0
248
Previous article
RELATED ARTICLES