आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायधीश डॉ. रमेश चंद्र द्विवेदी एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश मो.मंजूर आलम के निर्देशन मे जिले मे विधिक जागरुकता कार्यक्रम किये जा रहे है । इसी क्रम मे वृध्दजनो से संबंधित वरिष्ठ नागरिक गृह सुरजपर मे बीते 20अक्टूबर को विशेष विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।शिवर मे वृध्दजनो से संबंधित कानून और उनके संरक्षण के लिए दिए जा रहे विधिक सेवाऐ एवं योजना के बारे मे जानकारी दी गई । विधिक जागरुकता शिविर मे पैनल अधिवक्ता रविकांत कुमार ने DLSA के द्वारा किये जाने बाले मुख्य कार्यो एवं विधिक जागरुकता कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए वृध्दजनो से संबंधित कानून एवं विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी ।और उनके समस्याओ से संबंधित आबश्यक टिप्स दिये ।वही
मौके पर पी .एल .भी दयानंद प्रसाद ने वृध्दजनो के अधिकार संबंधित बातो को रखा। कार्यक्रम मे सेव द चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक रवि कुमार ने वृद्ध जनों के लिए संवैधानिक अधिकार, कानूनो एवं प्रावधानों पर चर्चा करते हुये उनके संरक्षण एवं सहयोग हेतु निम्न विन्दुओ पर चर्चा किये।
1. संविधान के मार्गदर्शी सिद्धांत के अंतर्गत वृद्ध जनों के लिए Article 41 और 46 का प्रावधान
2. CrPC के section 125 के अंतर्गत वृद्ध जनों के लिए maintainance का अधिकार
2. Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizens Act, 2007 के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को अपने बच्चों या वारिस से maintenance लेने का कानूनी अधिकार
4. विभिन्न योजनाओं के जरिए वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा देना जैसे – मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, राष्ट्रीय वृद्ध ज़न पेंशन योजना आदि के बारे मे जानकारी दी।
कार्यक्रम मे समाजसेवी और सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने संचालन करते हुए विकलांगो, महिलाओ , SC/ST Act एवं वृद्ध जनों के अधिकार संबंधित मुख्य वातो को रखा और संबंधित जागरुकता गीत प्रस्तुत किया।
मौके पर PLV काजल कुमारी और मोना कुमारी ने कहा कि वृद्ध जनों की सेवा करना हम सभी का पुनीत कर्तव्य है ।और उनकी सेवा हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिये । पारा लीगल वोलेंटीयेर डॉ. सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि समाज निर्माण मे हम सभी का योगदान होना चाहिये।उन्होने वृद्धजनों को कहा कि चिकित्सा सेवा हेतु सम्पर्क करे मै नि: शुल्क सेवा करुगा। कार्यक्रम को सफल बनाने मे वरिष्ठ नागरिक गृह की संचालिका वविता कुमारी ,संतोष कुमार,निभा कुमारी,पूजा एवं कान्ति देवी का योगदान रहा । विदित हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के द्वारा लगातार किये जा रहे विधिक जागरुकता
कार्यक्रम काफी सराहनीय है ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा वृध्दजनो के लिए विशेष विधिक जागरुकता शिविर
RELATED ARTICLES