स्थानीय बिहार शरीफ के अम्बेर में स्थित कोविड मल्टी स्पेस्लिस्ट हॉस्पिटल में आज विश्व एनेसथीसिया दिवस मनाया गया | इसे इथर दिवस या संज्ञा हरण दिवस भी कहा जाता है| विश्व अनेसथीसिया दिवस हर साल 16 अक्तूबर को मनाया जाता है |क्योंकि इसी दिन 1846 को पहली बार एनेसथीसिया का इस्तेमाल किया गया था|एनेसथीसिया सर्जरी टीम का एक अहम् हिस्सा है वह मरीज के आपरेशन के समय और उसके बाद की पुरी स्तिथि पर नजर बनाये रखता है
इस मौके पर गोविंद हॉस्पिटल अंबेर में 20 अनीश दिवस डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा मनाया गया इस मौके पर डॉ नीतीश कुमार डॉ राजेश प्रसाद डॉ अभिषेक कुमार डॉक्टर अभिषेक रंजन और डॉक्टर प्रिया रंजन डॉक्टर पवन डॉ राजीव संजय कुमार दिव्या कुमारी संजीव रंजन आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे