बिहारशरीफ : शहीद दिवश के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए रक्तदान करने वाले युवाओ को अल मीर वेलफेयर फाउंडेश के द्वारा रविवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सोसाईटी के आग्रह पर ए डी एम कुमार अनुराग और कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य शर्तो का पालन करवाते हुए रक्तदान करने वाले युवाओ को प्रमाण पत्र देते हुए उनका हौसला अफजाई किया। मौके पर ए डी एम ने रक्तदान को महादान कहते हुए कहा कि युवाओ और सोसायटी का कार्य प्रेरणास्रोत है। उन्होने अन्य लोगो को भी रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजो के इलाज के लिए रक्तदान शिविर में उक्त युवाओ ने रक्तदान किया था।
अल मीर वेलफेयर फाउंडेश अध्यक्ष मोहम्मद माशुक आलम ने बताया कि बिहारशरिफ के लगभग 156 लोगे ने सभी रक्तदान करने वाले को सर्टिफिकेट देकर उनको सम्मानित किया कोरोना काल में कोरोना योद्धा की भूमिका अदा किया था। और हमारे टिम पूरे बिहारशरीफ में कोरोना महामारी में भूमिका काफी अहम था । मौके पर अफज़ल खान, इंजीनियर अब्दुल कादिर, मोहम्मद तौसीफ अख्तर, सैयद आसिफ इकबाल, सैयद शाहाम हसनैन , कासिफ तैयब, दानिश युसूफ, आकिब हसन, दिलशाद उद्दीन, अमजद सिद्दीकी, सोहेल खान, साकिब फिरोज इसके अलावा अल मीर वेलफेयर फाउंडेश के सभी मेम्बर उपस्थित थे।