बिहार शरीफ के पचासा अंबेडकर चौक के निकट शंकर बसेरा होटल में भारतीय बौद्ध महासभा का बैठक किया गया। भारतीय बौद्ध महासभा के जिला प्रभारी अनिल पासवान के अध्यक्षता करते हुए नालंदा जिला कमेटी के विस्तार किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारतीय बौद्ध महासभा के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रामदेव चौधरी जिला सचिव नगीना पासवान नगर अध्यक्ष राजगीर के विजय पासवान को बनाया गया। बैठक में 21 नवंबर को डॉ भीमराव के पौत्र डॉक्टर राजरत्न आंबेडकर जी आ रहे हैं उसी की तैयारी में चर्चा की गई । भारतीय बौद्ध महासभा के महासचिव रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि डॉक्टर राज रतन अंबेडकर जी का आगमन नालंदा की धरती पावन धरती नालंदा की धरती ज्ञान की भंडार की धरती पर आगमन होने जा रहा है इसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंच का लाभ उठाएं। नमो बुद्धाय जय भीम । बुद्धम शरणम गच्छामि धम्मम शरणम गच्छामि हिंदु त्यागम गच्छामि। बैठक में महा बौद्ध महासभा के सदस्य बलराम दास साहेब रोशन कुमार विजय साव आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
21 नवंबर को राजगीर में अंबेडकर बौद्ध धम्म क्रांति महासमागम का आयोजन को सफल बनाने में बैठक की गई।
0
93
RELATED ARTICLES