Monday, December 23, 2024
Homeधर्मसर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वसाधिके शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते के मंत्रों...

सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वसाधिके शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते के मंत्रों से हुआ भक्ति व वातावरण शुद्ध । * माता की जयकारा से गूंजे पूजा पंडाल *

बिहार शरीफ- नालंदा जिले के कई प्रखंडों के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के मंदिरों एवं पूजा पंडालों में भक्ति भाव के साथ मंगलवार के दिन माता का पट खुलते हैं मां का दर्शन करने के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। और अपने अपने घरों में भी मां दुर्गा की प्रतिमा एवं कलश स्थापना कर भक्ति भाव के साथ लोगों ने माता की पूजा अर्चना की। नवरात्रि के नौवें दिन मां भगवती के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की गई । अष्टमी पर बुधवार के मंदिरों व पूजा पंडालों में पूजा अर्चना करने वालों की बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भीड़ उमड़ पड़ी। इस दिन महिलाओं ने व्रत रखकर माता महागौरी की पूजा अर्चना करने से सुख सौभाग्य और समृद्धि मिलती है। महिला श्रद्धालुओं ने महागौरी को साड़ी एवं सिंगार के सभी सामान , नारियल मिष्ठान आदि थाली भरी तथा विशेष पूजा सामग्री चढ़ाकर मां के समक्ष विशेष पूजा आराधना की और अपने परिवार की सुख ,शांति,समृद्धि के लिए कामना की।

सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वसाधिके शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते के मंत्रों से हुआ भक्ति व वातावरण शुद्ध । * माता की जयकारा से गूंजे पूजा पंडाल *  सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वसाधिके शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते के मंत्रों से हुआ भक्ति व वातावरण शुद्ध । * माता की जयकारा से गूंजे पूजा पंडाल *

इस मौके पर बैगनाबाद निजी आवास पर नवरात्र के नौवें दिन नौ कुमारी कन्या निशा कुमारी , छोटी कुमारी ,शुभंजलि कुमारी ,साक्षि कुमारी ,मीठी कुमारी,राधा कुमारी,परी कुमारी,रागनी कुमारी ,राखी कुमारी, एवं भैरो भैया क्रिश कुमार को स्वच्छ जगहों पर बिठाकर सभी को पैरों को छूकर दूध से भरे थाल या थाली में रखकर अपने हाथों से धोकर आशीर्वाद लिया और कुमारी कन्याओं को चुनरी, फूलमाला पहनाकर फल , खीर, हलवा ,पुरी ,परोस कर खिलाया गया । शहर के पहाड़ी पर स्थित बड़ी दुर्गा मां, पुल पर स्थित नव दुर्गा मां , अंबेर चौक पर स्थित नव एवं वैष्णवी दुर्गा मंदिर , मोहद्दीनगर स्थित मां दुर्गा ,भैसासुर स्थित मां काली , सोहसराय स्थित नवदुर्गा मां आदि मंदिरों में लोगों की अधिक भीड़ देखी गई । चौक चौराहों पर शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात देखे गए। गुरुवार नवमी को माता सिद्धिदात्री की पूजा के बाद पूजा अर्चना की गई। कई स्थानों पर भव्य पंडाल भी देखे गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments