Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़प्रधान डाकघर, बिहार शरीफ में फिलेटली टिकट प्रदर्शनी और फिलेटली क्विज का...

प्रधान डाकघर, बिहार शरीफ में फिलेटली टिकट प्रदर्शनी और फिलेटली क्विज का आयोजन किया गया,

फिलेटली और व्यवसाय और विकास दिवस के अवसर पर आज दिनांक 13.10.21 प्रधान डाकघर, बिहार शरीफ में फिलेटली टिकट प्रदर्शनी और फिलेटली क्विज का आयोजन किया गया, जिसके नालंदा मंडल के 6 स्कूल के बच्चे ग्रुप में प्रतियोगिता में हिस्सा लिएl इस प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चों में काफी खुशी देखी गई एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर डाक अधीक्षक नालंदा ने बच्चों के बीच आज फिलेटली डे के मौके पर डाक विभाग के महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं टिकट संग्रह जैसे शौख के बारे में विस्तार से चर्चा किया एवं बच्चों के बीच मानसिकन वृद्धि हो इसके लिए डाकघर समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिता के लिए तत्पर रहा है। आज फिलटेली डे एवम व्यावसायिक दिवस है जिसके लिए स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई है प्रधान डाकघर, बिहार शरीफ में फिलेटली टिकट प्रदर्शनी और फिलेटली क्विज का आयोजन किया गया,  प्रधान डाकघर, बिहार शरीफ में फिलेटली टिकट प्रदर्शनी और फिलेटली क्विज का आयोजन किया गया,   एवं नालंदा जिले के उप डाकघरों में आधार का विशेष कैंप लगाकर सुधार एवं नया बनाने का कार्य किया जा रहा है जिससे लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।साथ ही डाक अधीक्षक श्री उदयभान सिंह ने दुर्गा पूजा के उपलक्ष पर जिले वासियों को शुभकामनाएं दी है। इस प्रतियोगिता का संचालन सहायक डाक अधीक्षक श्री शंकर प्रसाद, डाकपाल बिहार शरीफ अमलेश कुमार, राकेश रंजन, राकेश कुमार , रंजन कुमार ,निरंजन कुमार संजय कुमार सहित कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे। Philately Quiz Competition on Business Development Day on 13.10.2021
At Biharsharif HO, Nalanda Division. 1st Prize R.P.S Public School, Kagzi Mohalla, Biharsharif , Group (A)Rohit Ranjan (B) Aakriti Anand (C.) Sarthak Kumar (D) Advika Anannd (E) Alok Raj 2nd Prize Cambridge School, Nepura, Silao, Group (A) Anjali Singh
(B) Akriti Rani (C.)Alok kumar Singh (D)Sampurn Bharti (E) Shubham Kumari 3rd prize
Kidz Care Convent School, Hajipur, Biharsahrif Group (A) Nitish Kumar (B) Tanmay Raj (C.) Nikhil Ranjan (D) Shivam Kumar (E) Dev Prasad Tishu

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments