Monday, December 23, 2024
Homeधर्मईडेन गार्डन हाई स्कूल और बचपन प्ले स्कूल मैं शक्ति की देवी...

ईडेन गार्डन हाई स्कूल और बचपन प्ले स्कूल मैं शक्ति की देवी मां दुर्गा का पूजन उत्सव

ईडेन गार्डन हाई स्कूल और बचपन प्ले स्कूल मैं शक्ति की देवी मां दुर्गा का पूजन उत्सव बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक पर्व दुर्गा पूजा पर श्रेयांश आनंद आरव राज वओम गुप्ता ने विघ्न विनाशक गणेश जी की विश्नेवजीत  कार्तिक की तथा नव दुर्गा के रूप में सौम्या, जया, दिव्यांशी अनयशस्वी रुद्राक्षी सोनम अभीश्री सोनी के मनमोहक सुंदर रूप ने उपस्थित सभी अभिभावकों को मन मुग्ध कर दिया| बचपन प्ले स्कूल ही शहर का एक ऐसा स्कूल है जहां समय-समय पर खेल खेल में पर्वों के माध्यम से छात्रों को भारतीय पर्वों के महत्व से भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया जाता है बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने और उसको सर्वांगीण विकास व उत्साह वर्धन कराने के लिए बचपन प्ले स्कूल की कर्मठ शिक्षिका जो सदैव कटिबद्ध एवं तत्पर रहती है छात्रों में प्रारंभ से ही अच्छे संस्कार आचरण और ज्ञान का  सुसंस्कृत रूपों पल्लवित छाया द्वारा बृक्ष  के रूप में तैयार किया जा सकता है विद्यालय के प्राचार्य सुलभ रस्तोगी ने उपस्थित अभिभावक और शिक्षकों को इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments