Monday, December 23, 2024
Homeपॉलिटिक्सपर्व से पहले तेल कंपनियों ने एलपीजी घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ाने...

पर्व से पहले तेल कंपनियों ने एलपीजी घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर आम आदमी का रसोई बजट बिगाड़ा। – रामदेव चौधरी

बिहार शरीफ –  शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने मोहल्ला देवीसराय में नुक्कड़ सभा करते हुए कहा कि तेल कंपनियों ने पर्व से पहले एलपीजी घरेलू सिलेंडर पर 15 रुपैया 50 पैसा बढ़ोतरी की जो आज 6 अक्टूबर से पूरे देश में लागू हो गया है जिसका बोझ देश के आम आदमी पर पड़ेगा जिसे रसोई का बजट बिगड़ गया है बिहार शरीफ में 14.2 किलोग्राम एलपीजी घरेलू सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 985 रुपैया था सो बढ़कर अब 1000रु50पैसा हो गया है। अब सब्सिडी वाले सिलेंडर लेने के लिए 1000 रुपैया 50 पैसा देने होंगे।

पर्व से पहले तेल कंपनियों ने एलपीजी घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर आम आदमी का रसोई बजट बिगाड़ा। - रामदेव चौधरी  पर्व से पहले तेल कंपनियों ने एलपीजी घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर आम आदमी का रसोई बजट बिगाड़ा। - रामदेव चौधरी

इससे पहले 1 सितंबर को तेल कंपनियों ने ले ₹25 की बढ़ोतरी की थी। ऐसे भी अन्य शहरों की अपेक्षा यहां के सिलेंडर का दाम अधिक था एक तरफ तेल कंपनियां एलपीजी घरेलू सिलेंडर का दाम में बढ़ोतरी कर रही है और दूसरी तरफ इस पर सब्सिडी मिलने वाले कम कर दिए अब उपभोक्ताओं को प्रति सब्सिडी वाला सिलेंडर पर मात्र 31 रुपैया 60 पैसा ही मिलेगा। देश के करीब 99.5 फ़ीसदी भाग में एलजीपी फैला हुआ है। करीब देश के 28.9 करोड़ लोग घरेलू सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार उचित कदम उठाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments