Saturday, September 21, 2024
Homeचुनावनालंदा में जद(यू) संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सोने की मुकुट...

नालंदा में जद(यू) संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सोने की मुकुट और सिक्कों से तौल कर किया भव्य स्वागत

नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित आशानगर में जदयू कार्यकर्ताओं ने संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को सोने का मुकुट पहना व चांदी के सिक्कों से वजन कर भव्य स्वागत किया. आपको बता दें कि जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दो दिवसीय दौरे पर नालंदा पहुंचे हैं. जहां कई जगह कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वह आशानगर पहुंचे. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता दल यू को बिहार का ही नही देश का नंबर वन पार्टी बनाना है.

नालंदा में जद(यू) संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सोने की मुकुट और सिक्कों से तौल कर किया भव्य स्वागत

उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए भाई भाई में झगड़ा हो गया. जिसके कारण विपक्षी को आगे बढ़ने का मौका मिल गया. उन्होंने इशारों ही इशारों में पिछले विधानसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को मिली बढ़त पर कहा कि देहात में कहावत है कि घर फूटे और गवार लूटे, वही कहावत जनता दल यू के साथ चरितार्थ हुआ. उनके और नीतीश कुमार के मतभेद के कारण राष्ट्रीय जनता दल को विधानसभा चुनाव में बढ़त हासिल हुआ. इस दौर जद(यू) कार्यकर्ताओं उन्हें सोने का मुकुट और सिक्कों से तौला तो उनका अभिनंदन स्वीकारते हुए

नालंदा में जद(यू) संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सोने की मुकुट और सिक्कों से तौल कर किया भव्य स्वागत

उपेंद्र कुशवाहा काफी गदगद हुए और कहा कि कार्यकर्ताओं का यह मान सम्मान उन्हें हमेशा याद रहेगा. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा काफिले के साथ साथ पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील चंद्रसेन प्रसाद सांसद कौशलेंद्र कुमार पूर्व एमएलसी राजू यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सोनू कुशवाहा भी शामिल थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments