Monday, December 23, 2024
Homeदुर्घटनाअज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की...

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत

नालंदा:ज़िले से इस वक़्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. जहां तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक पर सवार 3 युवकों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. जिससे दो युवक ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक नए इलाज के क्रम में दम तोड़ा. घटना वेना थाना क्षेत्र के पैठना गांव के पास की है. शव देखने से यह प्रतीत होता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीनों बाइक सवार युवकों का शरीर दुर्घटना के बाद बुरी तरह से छत बिछत हो गया. मृतकों की पहचान चेरो ओपी क्षेत्र के द्वारका विगहा गांव निवासी विजेंद्र पासवान का 32 वर्षीय पुत्र सुजीत पासवान है. जो घर पर रहकर ही खेती बाड़ी का काम करता था. जबकि 2 अन्य मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के जयप्रकाश पुर भेड़िया निवासी गनौरी पासवान का 30 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान एवं अनिल पासवान का 25 वर्षीय पुत्र सोनू पासवान है. सोनू पासवान एवं रंजीत पासवान आपस में चाचा भतीजा लगते हैं.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत  अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत

तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से बिहार शरीफ लौट रहे थे. तभी पटना गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही वेना थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पॉकेट में मिले पहचान पत्र के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. वेना थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर वेना की तरफ से बिहारशरीफ की ओर आ रहे थे. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments