नालंदा: – नूरसराय क्षेत्र के कैडी-मेयार गांव में भगिना ने गोली मारकर मामा को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद बदमाश फरार हो गया। मृतक बलराम यादव के 45 वर्षीय पुत्र मिंटू यादव है। गोलीबारी में मृतक के भाई बुल्लृू यादव बाल बाल बच गए। हत्या की सूचना के बाद डीएसपी व थानाध्यक्ष दलबल के साथ गांव पहुंच जांच में जुट गए। आरोपी एकंगरसराय के जक्की गांव निवासी मुन्ना यादव है। वर्षों से वह अपने ननिहाल कैडी गांव में रह रहा था। मामा द्वारा चोरी का आरोप लगाने पर बदमाश ने घटना को अंजाम दिया।मृतक के भाई बुल्लू यादव ने उनके घर में मुन्ना यादव ने अपने भाई के साथ मिलकर चोरी कर ली थी।
गांव के पंचायत ने बदमाश को एक लाख रुपया जुर्माना देने को कहा था। इसी कारण उसने उनके भाई की हत्या की। उनकी भी हत्या का प्रयास हुआ। भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई।थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि आपसी विवाद में घटना हुई है। आरोपित मृतक का परिवार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।