भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ नालंदा के द्वारा आज बिहार शरीफ मुख्यालय में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर सेवा और समर्पण अभियान के तहत आज जिला के प्रतिभावन खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया नालंदा जिला से आए हुए सभी खिलाड़ियों का आज मेडल एवं अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित करने का काम किए इस कार्यक्रम में जिला के पदाधिकारी श्री राजेश्वर सिंह जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार श्याम किशोर जी प्रवक्ता अमित गौरव जी संचालन कर रहे
जिला मंत्री डॉ आशुतोष कुमार जिला मंत्री तेजस्विता महिला मोर्चा के महामंत्री सीमा जी युवा मोर्चा के नेता सूरज कुमार इंजीनियर प्रेम सागर खेल प्रकोष्ठ के संयोजक चीकू सिंह एवं जिला से आए हुए तमाम खिलाड़ियों का सबों ने उन्हें स्वागत किया अभिनंदन किया जिला से आए हुए खिलाड़ी कुंदन कुमार पांडे जी सुंदर कुमार तैराकी में है अभय कुमार उन्नति पटेल नंदन कुमार आदित्य राज झंडू कुमार अंशु कुमार ओमप्रकाश रौनक कुमार सीमा कुमारी अंजू कुमारी अकाश कुमार सुरभि गुप्ता सुंदर कुमार आदित्य राज वर्धन तमाम सभी लोग स्टेट एवं राज्य स्तरीय नेशनल के खिलाड़ी हैं इन सबों का हम लोगों ने आज अभिनंदन स्वागत किया