मुरौरा पंचायत के हवेली गांव में 9 दिवसीय श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया
बिहार शरीफ प्रखंड स्थित मुरौरा पंचायत के हवेली गांव में 9 दिवसीय श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह महायज्ञ 9 जून से प्रारंभ होकर 17 जून तक चलेगा। इस यज्ञ का विधि पूर्वक संचालन अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास अयोध्या धाम के आचार्य स्वामी सियारामशरण व्याकरण वेदांताचार्य के सानिध्य में श्री वैष्णव सिद्ध पीठ नरहट से जगतगुरु स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। जगत कल्याण के लिए 10 जून से बेदी पूजन, अग्नि पूजन और हवन आरंभ किया गया। इस अवसर पर स्वामी रंगनाथाचार्य जी ने बताया कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं और जगत के सभी नर-नारी को भगवान राम की मर्यादा का पालन करना चाहिए। प्रत्येक मानव को राम के जैसे आचरण करना चाहिए, न कि रावण के जैसे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार श्री राम ने गुरु भक्ति, मातृ-पितृ भक्ति और प्रजा पालन किया, उसी प्रकार राम जी के प्रत्येक आचरण को सभी नर-नारी को अनुसरण करना चाहिए। श्री राम जी का प्रत्येक कार्य अनुकरणीय और अनुसरणीय है। इस महायज्ञ में श्री राम कथा, भागवत कथा, अखंड हरि कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। श्री राम महायज्ञ के सचिव रवि कुमार ने बताया कि 9 जून से प्रत्येक दिन श्री राम महायज्ञ, कथा वाचन, रामलीला, नवापारायण और कीर्तन का आयोजन किया गया है। प्रत्येक दिन भंडारे का आयोजन भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण से भारत में सनातन धर्म जागृत हुआ है, और इसी निमित्त हवेली गांव में श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ का पूर्णाहुति 17 जून को होगी। अतः सभी सनातन प्रेमियों से अनुरोध है कि इस महायज्ञ में शामिल होकर आत्मा और परमात्मा को आत्मसात करें। इस मौके पर श्री राम महायज्ञ के अध्यक्ष बलिराम प्रसाद सिंह, सदस्य सोनू कुमार, मानस कुमार, सनी कुमार, मोनू कुमार, हवेली युवा शक्ति और समस्त हवेली ग्रामवासी मौजूद थे।