Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमयूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में मना 76वें स्वतंत्रता दिवस

यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में मना 76वें स्वतंत्रता दिवस

कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों में देशभक्ति की भावना भरने के लिए 76वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद की अगुवाई में आयोजित समारोह में विद्यालय की निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना मुख्य आतिथि के तौर पर हाजिर हुई। इस दौरान विद्यालय के बच्चों की ओर से राष्ट्रीय गीत गाया गया तथा बच्चों की ओर से परेड करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

मुख्य आतिथि डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि देश की आजादी पाने के लिए बहुत से क्रांतिकारी सेनानियों ने बलिदान दिया जैसे कि- महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लोक मान्य तिलक, लाला लाजपत राय और खुदीराम बोस आदि। आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन चलाया और कई बार तो उन्हें जेल भी जाना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। क्योकि उनका एकमात्र लक्ष्य भारत देश को ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाना था और काफी अत्याचार सहने और संघर्ष करने के पश्चात फलस्वरूप वे सफल भी हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारत देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है। यह पर्व हमारे हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह तथा देश-भक्ति का संचार है। स्वतंत्रता दिवस हमे इस बात बात की याद दिलाता है कि हमने कितनी कुर्बानियाँ देकर यह आजादी प्राप्त की है,

जिसकी रक्षा हमे हर कीमत पर करनी है। चाहे हमे इसके लिए अपने प्राणों का त्याग क्यों न करना पड़ें। विद्यालय के सहायक निदेशक मुकेश कुमार सिंहा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस क को पूर्ण उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाते है और राष्ट्र की स्वतंत्रता और सार्वभौमिकता की रक्षा का प्रण लेते है। इस मौक़े पर नीतू गुप्ता, रीना सिंह,,दिव्या कुमारी,स्नेहा कुमारी,सुनीता कुमारी, सोनम कुमारी, राणा रणजीत सिंह, दीपक कुमार सिंह, ओम प्रकाश, अभिषेक सिंहा, अतुल कुमार आलोक,सुदीप भट्टाचार्य, पीयूष कुमार, बालमुकुंद पांडेय,मनोज कुमार,ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय,सूरज कुमार,मोहम्मद अज़हर आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments