स्थानीय विद्यालय डी.ए.वी पब्लिक स्कूल पीजीसी, बिहारशरीफ में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि श्री नीरज कुमार, उप महाप्रबंधक पावरग्रिड, बिहारशरीफ एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार पाठक द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया । राष्ट्रगान समाप्त होते ही विद्यालय के चारों हाउस की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट एवं परेड कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई ।
विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन भाषण में माननीय अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्रों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाइयां दी । लता मंगेशकर के मार्मिक एवं हृदयस्पर्शी गाने ‘ए मेरे वतन के लोगों’ द्वारा उन्होंने अपने छात्र-छात्राओं को यह संदेश दिया कि हमें संविधान का हमेशा सम्मान करना चाहिए एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए। विद्यालय की उपलब्धियों एवं विशेषताओं से सभी को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। भविष्य में ये सभी बच्चे राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे ।
कक्षा पहली एवं दूसरी के छोटे – छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ‘सुनो गौर से दुनिया वालो’ ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत भाषा में देश के प्रति अपने भावोद्गार व्यक्त किया । माननीय मुख्य अतिथि श्री नीरज कुमार, उप महाप्रबंधक पावरग्रिड, बिहारशरीफ ने अपने संभाषण में कहा कि बच्चे देश के भविष्य है ।
समृद्ध और सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए सभी छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए उन्होंने कहा कि देश के विकास का भार युवा कंधों पर है इसलिए सभी बच्चे अनुशासित रहते हुए अहर्निश अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगे रहे। राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा क्रिकेट एवं कराटे में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों को मेडल से सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्देशन विद्यालय की शिक्षिका प्रीति सागर, अनीता केसरी, अनिता कुमारी व रंजीता कुमारी के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय की अंग्रेजी शिक्षिका श्रीमती सीमा धवन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ । मंच संचालन कक्षा नौवीं का छात्र कन्हैया कुमार एवं 11वीं की छात्रा आसमा इकबाल द्वारा किया गया ।