झंडा तोलन समारोह में विद्यालय के नौनिहाल बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिसा लिया! बच्चों का जुनून और जज्बा इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों मैं काफी सराहनीय रहा जिसमें सांस्कृति कार्यक्रम स्पीच् रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय के सुहानी, सिमरण, स्नेहा, स्पीच में शौमया, सिमरण, राष्ट्रगान में आशाप्रिया, स्नेहा, नेहा अराध्या, प्रिया भारती खुशी, सुहानी, कासिस, आशीष पटेल, आशीष रंजन आदि ने लिया। इस समारोह में विद्यालय के निर्देशक श्री रामदेव प्रसाद, प्राचार्य श्री श्याम सुन्दर प्रासाद, एवं शिक्षक गण- श्री निरंजन शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, शंभु प्रसाद, रणधीर कुमार, संतोष कुमार, गुड्डू, राम सर अध्यापिका में विद्या मैडम, रानी सुप्रिया रांगनी, संगीता, रेश्मा, ईशा, ने भाग लिया। इन सवो ने वीर शहीदों व भारत के वीर सैनिकों को याद किया। व उनके जीवन पर प्रकाश डाला
बिहार सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में 75 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन
0
0
Previous article
RELATED ARTICLES