71वा राज्यस्तरीय मोइनुल हक टूर्नामेंट बक्सर में खेला जा रहा है खेल की आगाज बक्सर के लिए अच्छा रहा सचिव सरवर अरमान ने बताया कि लिंग सिस्टम का मैच बहुत ही बेहतर रूप से कराया गया ९० मिनट का खेल लोगो को रोमांचित कर देता है नालंदा के सचिव सरवर अरमान ने बताया कि बिहार स्टेट फुटबाल के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन के नेत्रव में राज्यस्तरीय फुटबाल को ऊंचे अस्तर्ये पे ले जाने का काम किया जा रहा है फुटबाल खेल को आगे बढ़ा ने के लिए सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने प्रयास किया । बक्सर जिला में मैच के दौरान कोच नजमी मलिक नीतीश पाठक सचिव सरवर अरमान बक्सर जिले के सचिव श्री जनार्दन प्रसाद सिंह संतोष पाण्डेय लक्ष्मण चौधरी आदि मौजूद थे।
71वा राज्यस्तरीय मोइनुल हक टूर्नामेंट बक्सर में खेला जा रहा है
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -