बिहारशरीफ – गुरूवार को मात्र 7 नए केस मिले हैं जिसमें 2 दुसरे जिला के लोग शामिल है। वहीं 162 लोग कोरोना से जंग भी जीत चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या अब मात्र 460 बची है। कोरोना का रफ्तार अब पूरी तरह हारता जा रहा है। दिन व दिन नए संक्रमितो की संख्या में कमी आने के साथ-साथ कोरोना से जंग जीतने वालों में भी बढ़ोत्तरी हो रहा है। कोरोना की स्थिति यही रही तो कुछ ही दिनों में जिला संक्रमण मुक्त हो जाएगा। नए केस में अस्थावां, बेन, बिहारशरीफ, गिरियक व हिलसा से 1-1 लोग शामिल हैं। रिकवरी दर में बढ़ोत्तरी होने के कारण कंटेंटमेंट जोन में भी कमी हो रहा है। अब मात्र 60 कंटेंटमेंट जोन बचे हैं। अभी तक एक भी प्रखंड कंटेंटमेंट जोन मुक्त नहीं हुआ है। हलांकि स्थिति सामन्य रही |
7 लोग मिले नए संक्रमित, 162 हुए रिकवर, एक्टिव केस 460
0
67
RELATED ARTICLES
- Advertisment -