बिहार शरीफ:- 10 फरवरी 2021, नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और एवं केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी भारत सरकार से वित्तीय वर्ष 2001 के 2022 के बजट में भाषण में घोषित 7 टैक्सटाइल पार्क में से एक बिहार के नालंदा जिला में भी स्थापित कराने का आग्रह किया है।
चैंबर के अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने कहा कि या हर्ष की बात है कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2001- 2022 के लिए संसद में प्रस्तुत आम बजट मे अगले 3 वर्षों की अवधि में 7 टैक्सटाइल पार्क स्थापित कराने की घोषणा की है इसके लिए नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता है।
श्री अकेला ने कहा कि बिहार औद्योगिक रूप से एक पिछड़ा राज्य है और भारत में जनसंख्या के मामले में या दूसरा सबसे बड़ा राज्य है कोरोना काल में बिहार के बाहर अन्य प्रांतों में कार्य कर रहे काफी संख्या में कुशल श्रमिक अपने प्रदेश में आए हैं जिनमें से बहुत से श्रमिकों को टेक्सटाइल में काम करने का अनुभव है लेकिन वे बेरोजगार बैठे हैं उन्होंने आगे कहा कि यदि भारत सरकार की ओर से बिहार में एक टैक्सटाइल पार्क स्थापित किया जाता है तो इससे काफी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही राज्य के आर्थिक विकास में भी सहायक होगा।
श्री अकेला ने कि बताया कि श्रीमती निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती स्मिता ईरानी केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री भारत सरकार के साथ-साथ बिहार के माननीय सांसद लोकसभा एवं राज्यसभा में से भी अनुरोध किया है कि राज्य हित में अपने अपने स्तर से भी बिहार में एक टैक्सटाइल पार्क स्थापित बनाने का अनुरोध भारत सरकार से किया जाए इसके लिए नालंदाबासी भारत सरकार के प्रति सदैव कृतज्ञ होगे।