Wednesday, December 25, 2024
Homeकोरोनाकोरोना से 7 मौत,मरने वालों की संख्या पहुंची 164,एक्टिव केस की संख्या...

कोरोना से 7 मौत,मरने वालों की संख्या पहुंची 164,एक्टिव केस की संख्या 2324, नए 172 लोग मिले संक्रमित,

बिहारशरीफ – कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी भी बरकरार है जबकि नए केस में कमी आई है। रविवार को जिले में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है जिसमें 5 नालंदा और 1-1 पटना और शेखपुरा के मरीज भी शामिल हैं। वहीं 172 नए संक्रमित मरीज मिलने के साथ-साथ करीब 400 रिकवर भी हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या 2324 रह गई है। नए मरीजों में 11 दुसरे जिला के हैं। विम्स प्रबंधक ने बताया कि विम्स में पांच लोगों की माैत हुई है जिसमें 3 नालंदा व 2 अन्य जिला के हैं। वहीं बिड़ी अस्पताल में 2 लोगों की मौत हुई है। विम्स में मरने वालो में एक 50 वर्षीय शोभा देवी हैं। मृतिका के पुत्र ने बताया कि कुछ दिन पहले से इनकी तबियत खराब थी। 14 को एन्टीजने जांच में पॉजिटिव आने के बाद विम्स में भर्ती कराया गया जहां 16 मई को उनकी मौत हो गई। इसके अलावे दो अन्य लोग भी शामिल हैं। इसी प्रकार बिड़ी श्रमिक अस्पताल स्थिति कोविड केयर सेंटर में राजगीर के तपोवन निवासी 59 वर्षीय पार्वती देवी और बुढ़ियारी गांव निवासी 60 वर्षीय चन्द्रदेव पासवान की कोरोना से मौत हो गई। चन्द्रदेव को 14 मई को गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था लेकिन 16 मई को कोरोना से जंग हार गए।कोरोना से 7 मौत,मरने वालों की संख्या पहुंची 164,एक्टिव केस की संख्या 2324, नए 172 लोग मिले संक्रमित,
इन दिनों जिले में नए संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है। रविवार को मात्र 172 संक्रमित हैं। एन्टीजेन में 40, आरटीपीसीआर में 114 और ट्रूनेट में 18 लोग संक्रमित मिले हैं। इन मरीजों में 11 दुसरे जिले के लोग शामिल हैं। करीब 400 लोग रिकवर भी हुए हैं। विगत एक सप्ताह से नए मरीजों की तुलना में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। इस कारण एक्टिव केस में भी कमी आई है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या अब 2324 रह गई है।
नए संक्रमितों में अस्थावां से 2, वेन से 11, बिहारशरीफ से 29, बिंद से 1, चंडी से 2, , गिरियक से 8, हरनौत से 74, हिलसा से 3, इस्लामपुर से 7, करायपशुराय से 1, नगरनौसा से 1, नुरसराय से 3, परवलपुर से 5, रहुई से 4, राजगीर से 5, सिलाव से 4 और थरथरी से 1 लोग शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments