बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी (रविवार) को किया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इनमें से बिहारशरीफ में 20 परीक्षा केंद्र, राजगीर में 05 परीक्षा केंद्र और हिलसा में 03 परीक्षा केंद्र में बनाए गए है।
इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 19 हजार 704 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के स्वच्छ वातावरण में आयोजन को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर दो-दो पदाधिकारी को स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। इस प्रकार सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 56 सहायक स्टैटिक दंडाधिकारी और एक-एक पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है।
आयोग के निदेशानुसार परीक्षा केंद्रों को 13 जोन में विभक्त कर जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। वह अपने जोन में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों के बीच लगातार भ्रमणशील रह कर स्वच्छ एवं कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।