अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा के द्वारा आज 56 बे दीन भी तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा आज के इस धरना की अध्यक्षता चंद्रशेखर प्रसाद ने किया धरना का संचालन बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने किया धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कहना चाहते हैं कि देश में किसी तरह का कोई भी प्रतिष्ठान सरकारी नहीं रहेगा मोदी चाहते हैं कि पूरे देश के अंदर अदानी अंबानी का राज चलता रहे यह चाहते हैं कि उद्योगों पर तो कब्जा अडानी अंबानी का है ही देश के किसानों के खेती को भी उसके जिम्मा लगा देना चाहते हैं इसके दुष्प्रभाव से भूखमरी बेरोजगारी महंगाई चरम सीमा पर पहुंचेगी जिससे पूरे देश के अंदर अराजकता जैसी माहौल प्रबल होगी श्री प्रसाद ने यह भी बताया कि इस तीनों कृषि काला कानून के आड़ में लोकतंत्र को खात्मा करना चाह रहे हैं तथा देश के संविधान को भी बदलना चाहते हैं तथा पूरे देश के अंदर आर एस एस के एजेंडे को लागू कर रहे है उन्होंने यह भी बताया कि या हम लोग देश की जनता के बलबूते नहीं होने देंगे धरना को गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद फुटपाथ बेन ड्रेस यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी जिला अध्यक्ष किशोर साहू किसान नेता महेंद्र प्रसाद मोहम्मद अब्दुल्ला लूंगी शर्मा राकेश प्रसाद मोहम्मद चांद प्रोफेसर शिव कुमार यादव आदि दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया सभी वक्ताओं ने एक सर से संकल्प लिया कि तीनों काला कानून वापसी तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने यह भी बताया कि 24 मार्च के विधानसभा घेराव की तैयारी चल रही है जिसमें बिहार के अंदर विधि व्यवस्था अपराध हत्या लूट बलात्कार राह जनी बैंक लूट कांड आदि की भर्त्सना करते हुए हम इस आंदोलन को ऊंचाई तक ले जाएंगे
56 बे दीन भी तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा
0
61
RELATED ARTICLES
- Advertisment -