Saturday, September 21, 2024
Homeकॉलेजपाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के टॉपर्स लिस्ट में नालंदा कॉलेज के 50 छात्र शामिल

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के टॉपर्स लिस्ट में नालंदा कॉलेज के 50 छात्र शामिल

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अपने स्थापना के बाद पहला दीक्षांत समारोह पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने मेधावी छात्रों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। नैक के चेयरमैन प्रो केके अग्रवाल ने दीक्षांत अभिभाषण दिया जबकी समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर भी उपस्थित रहे।

जिले के एकमात्र पीजी कॉलेज नालंदा कॉलेज ने पहले दीक्षांत समारोह में पूरे विश्वविद्यालय में शानदार प्रदर्शन किया है। कुल 50 छात्रों ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने में कामयाब रहे जिसमें 28 छात्राएँ हैं। राजनीति विज्ञान में सोनम कुमारी, भूगोल में संजीव कुमार रेड्डी, भौतिकी में रिसव राज एवं जंतु विज्ञान में कृति कुमारी ने पूरे विश्वविद्यालय में पहला स्थान हासिल करके गोल्ड मेडल पर क़ब्ज़ा किया। आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ बिनीत लाल ने इसे एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए कहा की कॉलेज में अभी तक केवल 10 विषयों में पीजी की पढ़ाई हो रही थी उसमें 4 गोल्ड मेडल आना बड़ी बात है।

उन्होंने कहा की इन 10 विषयों में कुल 282 छात्रों को टॉपर लिस्ट में शामिल किया गया एवं उनमें 50 स्थान पर कॉलेज के छात्रों का क़ब्ज़ा सराहनीय है। डॉ लाल ने कहा की पटना के कॉलेजों की तुलना में कम शिक्षक एवं कम संसाधन होने के वावजूद बेहतरीन प्रदर्शन यह दिखाता है की हमारे छात्र एवं शिक्षक कितने मेहनती हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने विश्वविद्यालय के टॉपर्स लिस्ट में आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की छात्रों के सामाजिक परिवेश को देखते यह शानदार सफलता है। उन्होंने कहा की हमारे बच्चे हर विधा में ज़िले एवं प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं एवं इसमें हमारे शिक्षकों एवं कर्मचारियों का बड़ा योगदान है।

डॉ परमहंस ने कहा की विश्वविद्यालय से सम्मानित होने वाले सभी बच्चों को कॉलेज भी आने वाले दिनों में सम्मानित करेगा जिससे कॉलेज के बाक़ी बच्चे भी प्रेरित होकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने माननीय कुलपति प्रो. आर. के. सिंह को पहले दीक्षांत समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए भी धन्यवाद दिया। पीजी के 2018-20 एवं 2019-21 सत्र के लिए जारी टॉप 16 मेरिट लिस्ट में राजनीति विज्ञान के 8, वनस्पति शास्त्र के 13, भूगोल के 9, भौतिकी के 8, हिन्दी के 5, जंतु विज्ञान के 5, अर्थशास्त्र के 2 छात्र शामिल हैं। नालंदा कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, सचिव डॉ रत्नेश अमन, उपाध्यक्ष डॉ प्रभास कुमार सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सम्मानित छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments