Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़चेरण गांव में समस्त ग्रामीण के सहयोग से 48 घंटे का अखंड...

चेरण गांव में समस्त ग्रामीण के सहयोग से 48 घंटे का अखंड कीर्तन

हरनौत नगर पंचायत क्षेत्र के चेरण गांव में समस्त ग्रामीण के सहयोग से 48 घंटे का अखंड कीर्तन का किया गया आयोजन। कार्यकरता रंजीत पासवान ने शनिवार को बताया समस्था ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष गांव में स्थित देवी मंदिर के परागण में अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाता है वहीं इस बार भी देवी मंदिर के परागण में 48 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। अखंड कीर्तन को लेकर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष हरे राम हरे कृष्ण के जाप करने में लगे हुए हैं। हरे राम हरे कृष्ण के जाप से क्षेत्र में भक्ति मय का माहौल बना हुआ है। कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे लाइट एवं फुल माला से सजा दिया गया है। पंडितों का कहना है कि अखंड कीर्तन का आयोजन होने से गांव की वातावरण शुद्ध हो जाता है। आयोजन करता ने बताया कि अखंड कीर्तन समाप्त होने के बाद मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर नागमणि सिंह ,अजीत चौरसिया, पप्पू सिंह, सोनू कुमार, बिपुल सिंह,दश्य यादव, पंकज चौरसिया, साधु पासवान, नरेश, अवधेश, उदय, अनिल,शंभू ,मुन्ना, संजय, राहुल,भूषण, विजय, रामोजित पासवान के अलावा समस्त ग्रामीणों का भरपूर सहयोग है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments