राष्ट्रीय राजपूत महासभा एवं लोकशक्ति विकास पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय कार्यालय उदंतपुरी,बिहार शरीफ परिसर में वीर शिरोमणि प्रथम स्वतंत्रता सेनानी चितौड़ नरेश महाराणा प्रताप जी की 425 वां पुण्यतिथि का कोरोना गाइडलाइन के तहत आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वीरों ने महाराणा प्रताप के जीवन संघर्ष, कार्य और चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह ने कहा की देश और समाज के लिए स्वाभिमान एवं सम्मान हेतु संघर्ष जरूरी है। उन्होंने कहा की महाराणा प्रताप का संघर्ष हम वीरों को युवाओं को और भारतवासियों को अपने देश हित में संघर्ष हेतु प्रेरणा प्रदान करता है। इस अवसर पर सर्वसम्मति से बिहार के सभी जिलों में महाराणा प्रताप के मूर्ति स्थापना का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह जी ने दीप प्रज्वलित के उपरांत मलार्यपण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किये। इस अवसर पर उपस्थित सभी वीरों ने पुष्पांजलि अर्पित कर महाराणा प्रताप के प्रति अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की। इस अवसर पर निरंजन कुमार सिंह,उमेश कुमार राउत, उदय राज सिंह, सिद्धनाथ सिंह, नीतीश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अंगद सिंह, अभय कुमार सिंह,
स्वतंत्र कुमार सिन्हा, बबलू सिंह, रवि सिंह, रोहित सिंह, प्रफुल्ल सिन्हा, निशांत प्रताप,सुशांत सिंह, शशि भूषण सिंह,मनोज पांडे,कृष्णकांत सहित अन्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।