Monday, December 23, 2024
Homeक्राइम4 फर्जी अभ्यर्थी को प्रेक्षक द्वारा नियोजन कॉउंसलिंग में पकड़ा, FIR दर्ज।

4 फर्जी अभ्यर्थी को प्रेक्षक द्वारा नियोजन कॉउंसलिंग में पकड़ा, FIR दर्ज।

पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के सरमेरा प्रखंड के हुसैना पंचायत के शिक्षक नियोजन के काउंसलिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग ने प्रेक्षक के तौर पर कुल 4 अभियर्थियों को फर्जी सर्टिफिकेट के साथ पकड़ा।
कुल 9 सीट के लिए शिक्षक नियोजन, हुसैना द्वारा वर्ग 1 से 5 के शिक्षकों का चयन किया जाना था। इसी दौरान मेधा सूची के आलोक में मेरीट के हिसाब से 8 लोगो की जांच की गई जिन्होंने अपना रिक्त स्थान के आलोक में दावा पेश किया था। जब SDM कुमार अनुराग ने इन 8 दावेदारों का सर्टिफिकेट चेक किया तो 4 दावेदारों की सर्टिफिकेट फर्जी निकल गयी। SDM द्वारा पूछ ताछ करने पर यह चार लोग जवाब देने में असक्षम रहे और जवाब के अभाव में स्वीकार किया कि इन्होंने ये गलत तरीके से बनवाया था। इनमे से कई लोगो के सर्टिफिकेट फोटोशॉप किये हुए मिले। SDM ने इन फर्जी अभ्यर्थीयों पे FIR दर्ज करने का निदेश दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments