आज के धरना की अध्यक्षता गांव बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने किया उन्होंने बताया कि हमारा यह आंदोलन पूरे देशवासी के हितों की रक्षा की लड़ाई है और उनके भविष्य की लड़ाई है इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा धरना को संबोधित करते हुए किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णम ने कहा कि प्रधानमंत्री आंदोलन जीबी परजीवी शब्द गडकर देश के तमाम आंदोलनकारियों को अपमानित किया है उन्होंने बताया कि यह सिर्फ और सिर्फ अदानी अंबानी के हितों में लगातार कानून बना रहे हैं । धरना में फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के सचिव रामदेव चौधरी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट खेती से पूरा उपज पूंजीपतियों के अधीन होगा । धरना को खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी का संबोधन आजादी की लड़ाई लड़ने वालों तमाम शहीदों को अपमानित किया है ।
धरना को राम अवतार सिंह ,नरेश यादव, प्रोफ़ेसर शिव कुमार यादव, हरिशंकर प्रसाद ,परमेश्वर प्रसाद, अनिल यादव मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद चांद ,सुधीर यादव, राकेश प्रसाद , रूप आनंद प्रसाद, रमापति शुक्ल आदि ने संबोधित किया धरना में सभी धरनार्थियों ने एक स्वर से कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है उसी की कड़ी में हरगावां दोहरी (सारे थाना के अंतर्गत) हुई हत्या की घटना की निंदा की गई तथा आरक्षी अधीक्षक से मांग की गई कि इस हत्या की घटना को स्वयं जांच कर सारे थाना प्रभारी को अविलंब निलंबित किया जाए ।