Friday, December 20, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़चैती दुर्गा मंदिर मैं 2100 भक्तों ने खिचड़ी भोग का आनंद

चैती दुर्गा मंदिर मैं 2100 भक्तों ने खिचड़ी भोग का आनंद

चैती दुर्गा मंदिर मैं 2100 भक्तों ने खिचड़ी भोग का आनंद लिया भक्तों ने लिया श्री चैती दुर्गा मंदिर का प्रसाद, उमड़े श्रद्धालु, लगे जयकारे

रांची :- भुताहा तालाब के श्री चैती दुर्गा मंदिर में पिछले 5 वर्षो से कोरोना काल से और प्रत्येक शनिवार को भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।आज दिनांक 07/12/2024 दिन शनिवार को श्री चैती दुर्गा मंदिर,भुताहा तालाब में प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी भोग वितरण किया गया।2100 से ज्यादा भक्तजनों ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया और हजारों की संख्या हजारों के साथ भक्तगण ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया और भुताहा तालाब में लंबी-लंबी कतारें लगी थीं। मंदिर के पुजारी सुभाष चन्द्र मिश्रा जी द्वारा भोग लगाया गया तथा मंदिर में जुटे भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया जिसमें खिचड़ी,अचार, चिप्स, चोखा आदि का वितरण किया गया।

इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महासमिति के अध्यक्ष श्री शंकर दुबे,मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू,श्री रमेश सिंह,कोषाध्यक्ष श्री संजय सिंह (लल्लू सिंह),राहुल सिंह,नमन भारतीय,विशाल कृष्णा, शेखर गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राजू चौरसिया, महेंद्र वर्मा, जय कांत चौधरी,राहुल रजक,संजय तिवारी, करण सिंह, मोहित रजक, आयुष रजक (पवन),आकाश रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक,अभिषेक रजक(बाबू),प्रियांशु वर्मा, सौरभ रजक, शेखर रजक, आयुष वर्मा, यश वर्मा आदि एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
यह जानकारी महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दीया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments