हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के मुढारी गांव के बीच कंधे में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मृत अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर हरनौत थाना व बेना थाना पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पहचान करने में जुटी गई। वही घंटों देर बाद शव की पहचान कर ली गई। घटना स्थल पर उपस्थित हरनौत थाना प्रभारी देवानंद शर्मा ने बताया कि मृतक महिला की पहचान कर ली गई है।मृतक महिला हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के छोटकी मुढारी गांव के रामप्रीत चौहान की 60 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घटना कैसे हुई है इसका पता अभी तक कुछ नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही पता हो पाएगा। मृतक महिला की परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला घर से दोपहर 12 बजे के बाद यहां तक कैसे पहुंचा जिसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अलंग पर से उतरने के दौरान पैर उनका फिसल गया,प्रथम दृष्टि से देखने से लगता है कि साड़ी नरेटी में लदफादा गया और वह बेहोश होकर दम तोड़ दिया। वहीं मौत की खबर सुनने के बाद मृतक के परिजनों में रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटनास्थल पर शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों का भीड़ उमड़ पड़ी।
मुढारी गांव के कंधे में वृद्ध महिला का शव का मिलने से इलाके में सनसनी फैला,
0
0
RELATED ARTICLES