राम नरेश प्रसाद सिंह भोला बाबू-फाउंडेशन के सौजन्य से बीते 25 नवम्बर को शाम मां स्व. तपेश्वरी देवी 17वीं स्मृति दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गांव सैदपुर,प्रखंड-बेन, जिला-नालन्दा के परिसर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सैदपुर,कनकुविगहा, नगरपर,खेदुविगहा, भातूविगहा, बेलदारीपर, भगवान विगहा,हरदर विगहा, लक्ष्मणपुर सहित 21गांवों के 500 गरीब लाचार असहाय लोगों को सार्वजनिक रूप से कंबल वितरण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक सह लोकशक्ति विकास पार्टी एवं राष्ट्रीय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्व. तपेश्वरी देवी हमारे मां थी और अपने जीवन काल में सदैव गरीबों के हमदर्द और मददगार रहीं थीं।
इस लिए ही इनके पुत्र,पुत्री,पुत्रवधू, दामाद सहित सभी शुभचिंतकों ने मिलकर मां तपेश्वरी देवी जी के पति पूर्व जिला पार्षद के नाम से सार्वजनिक सहयोग हेतु कार्यक्रम संचालित करने हेतु स्व.राम नरेश प्रसाद सिंह भोला बाबू-फाउंडेशन का गठन किया था।
भोला बाबू-फाउंडेशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार एवं सचिव बिभा कुमारी के अथक प्रयास से यह आयोजन सफल होने पर उनका आभार व्यक्त किया गया।
साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु रणनीति बनाई गई।
इस अवसर पर फाउंडेशन के दर्जनों सदस्य एवं पदाधिकारी जिसमें इन्द्रजीत सिंह,कन्हैया कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह,सोनू कुमार, अखिलेश कुमार पप्पू, रामानन्द सिंह उर्फ लाखा सिंह, सुनील सिंह, विनय कुमार सिंह, वीरमणि सिंह, सुनील सिंह, निरंजन सिंह, संतोष कुमार सिंह आदि सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।