आज बिहार सेन्ट्रल स्कूल के प्रागंण में 15 अगस्त 2023 (दिन मंगलवार) को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें झंडोतोलन श्री श्याम सुन्दर प्रसाद ने किया। स्कूल के नौनिहाल बच्चो के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उल्लास पूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सुहानी कमारी (५) काशिश (x) अराध्या (vii) आशा प्रिया (4) आशीष (vi) सिमरण (vii) सौम्या भूषण (v) सिमरण कुमारी (vi) निशा (v) मन्तासा (v) अयंश (i) अर्पिता (i) आयुष (i) प्रगति (U.K.G) प्रतिज्ञा (L.K.G) ऋषभ (Nur.) विद्यालय के सभी विद्वान शिक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शिरकत की जिनका नाम श्री निरंजन शर्मा श्री शंभु प्रसाद प्रिंस प्रताप राम सर रणधीर 4 . कुमार, गुडु सर, शैलेन्द्र कुमार मंटु कुमार, विघा सिंहा, 4 रानी सुप्रिया, रागनी, रेशमा, माही, संगीता कुमारी
बिहार सेन्ट्रल स्कूल में 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम
0
0
RELATED ARTICLES