बिहारशरीफ – काफी इंतजार के बाद मंगलवार को वैक्सीन की बड़ी खेप नालंदा को उपलब्ध कराया गया है। लेकिन यह वैक्सीन सिर्फ 45 साल से उपर के लाभार्थियों के लिए है। 18-44 साल के लभार्थियों के लिए अभी भी वैक्सीन का इंतजार है। सीएस डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि 45 साल से उपर के लाभार्थियों के लिए 1400 वायल वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है। इससे 14 हजार लोगों को टीका दिया जाना है। वैक्सीन आने के बाद आज से जिले में टीका एक्सप्रेस भी सभी प्रखंडों के लिए चलाया जाएगा। 20 प्रखंडों के लिए 30 वाहन को लगाया गया है। प्रत्येक टीम को दाे-दो सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। जहां-जहां दो वाहन दिया गया है वहां-वहां दो पंचायतों में एक साथ सत्र आयोजित किया जाना है।
सीएस ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को प्राथमिकता दिया जाना है। जिन प्रखंडों में बाढ़ प्रभावित पंचायत है वहां पहले सत्र आयोजि कर 45 साल से उपर का लाभार्थियों को वैक्सिनेशन करने का निर्देश दिया गया है। टीकाकरण कार्य को सफल बनाने के लिए संबंधित प्रखंड व गांव के एएनएम, जीवीका, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सहयोग लेना है। सत्र आयोजित करने के एक दिन पूर्व संबंधित गावं के लोगों को सूचना दी जाएगी। ताकि एक भी लाभार्थी टीका से चूके नहीं।