हरनौत – होली महापर्व को देखते हुए पुलिस नशेड़ी ओ के खिलाफ काफी अलर्ट हो गई है। यही कारण है कि आज हरनौत थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बस पर सवार 14 पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है।
हरनौत थाना में पदस्थापित एसआई इरफान खान ने बताया कि बाराती से लौटने के क्रम में बस में सवार सभी लोग झगड़ रहे थे वही बस चालक द्वारा हरनौत थाने को सूचना दिया गया।
पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर हरनौत बाजार से बारात से भरी बस को थाने ले आई। बारी-बारी से सभी व्यक्ति को जांच किया गया तो कुल 14 व्यक्ति शराब पिए हुए थे। शराब की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि सभी पियक्कड़ पटना जिले के रहने वाले हैं।