आज दिनांक 31. 03. 2025 को कामरेड डीके मुखर्जी की 12वीं पुण्यतिथि तिथि रंजीत कुमार सिन्हा के आवास पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक रिटायरीज असोसिएशन क्षेत्र बिहार शरीफ के तरफ से मनाया गया
उपस्थित साथियों ने ग्रामीण बैंक के मसीहा स्व.डी के मुखर्जी के साथ अपनी अपनी यादों की चर्चा की तथा उनके अमूल्य योगदान को याद किया l सेवानिवृत्ति साथियों ने उनके द्वारा किए गए प्रयासों के फल स्वरुप आज की बेहतर स्थिति के लिए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की l
सभी रिटायरीज सदस्यों ने एक सुर में कहा कि आज दादा डी के मुखर्जी के कारण ही हम लोग का पे सेटलमेंट हुआ और कमर्शियल बैंक के बराबर हर सुबिधा को प्राप्त किया l आज उन्हीं की जुझारू शक्ति के कारण और हर लड़ाई लड़कर हम लोग को आज पेंशन मिलना चालू हो गया और कमर्शियल बैंक के बराबर ग्रामीण बैंक भी एक मजबूत स्तम्भ बन कर खड़ा हो गया
उक्त कार्यक्रम में रिटायरीज संगठन के अध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह, सचिव लक्ष्मण प्रसाद, सूर्यमणि प्रसाद, अरविंद कुमार, भागीरथ कुमार, महेश कुमार सिन्हा,रंजीत कुमार सिन्हा,दिनेश प्रसाद, राकेश कुमार,वीरेंद्र कुमार,विपिन कुमार के अलावा अन्य सेवानिवृत्ति साथियों ने भाग लिया l