नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ सोहसराय थाना क्षेत्र स्थित छोटी पहाड़ी में बीते 15 जनवरी को जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद से नालंदा जिला प्रशासन लगातार एक्शन मोड में दिख रही है। वही आज नालंदा एसपी अशोक मिश्रा के आदेश पर छोटी पहाड़ी क्षेत्रों में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में ड्रोन के द्वारा शराब माफियाओं और शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन ऑपरेशन किया गया।
घंटो तक ड्रोन पहाड़ी क्षेत्रों के कोने कोने में घूमता रहा बरहाल आज इस ऑपरेशन में किसी भी तरह की कोई बरामदगी दर्ज नहीं हुई है लेकिन फिर भी नालंदा जिला प्रशासन शराब माफिया और शराबियों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रही है ताकि नालंदा से शराब और शराब माफियाओं का नामो निशान मिटा सके।