आरा बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए जिन अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन किया था। उसमें आज कार्यकारिणी सदस्य पद की घोषणा की गई। इस पद के लिए कुल 15 लोगों ने अपना नामांकन किया था , जैसे-जैसे समय करीब आता गया वैसे वैसे कुछ लोगों ने अपना नाम इस दौड़ से बाहर कर लिया। कार्यकारी सदस्य पद के लिए कुल संख्या 12 की होती है। जिसमें पांच ऐसे अधिवक्ता होते हैं जिन का अनुभव 25 साल का होता है और बाकी के सदस्य पांच साल के ऊपर वाले होते हैं। पांच साल के ऊपर वाले में सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया
जिसमें अंजनी तिवारी, रश्मि राज कौशिक विक्की , कृष्ण बिहारी ओझा , दीपक सिंह ,कुमार शैलेंद्र, अनिल कुमार सिंह, राधा कृष्ण कुमार शामिल है।
25 साल के ऊपर अनुभव वाले अधिवक्ताओं में राज किशोर सिंह, विनीता कुमारी, देवेंद्र सिंह, गुंजन कुमार, रविंद्र कुमार पांडे शामिल है जो सभी के सभी निर्विरोध चुने गए हैं। बार एसोसिएशन आरा के निर्वाचन पदाधिकारी शिवाकांत मिश्रा ने इस बात की जानकारी अधिवक्ता और मीडिया कर्मियों के सामने दी। आरा बार एसोसिएशन के बाकी सभी पदों के लिए नियमित रूप से चुनाव की प्रक्रिया कराई जाएगी जिस की तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गई है।https://youtu.be/wnC34LrCdHA