Friday, September 20, 2024
Homeउद्घाटन10 वे डांडिया का भव्य आयोजन किया ! कार्यक्रम का उदघाटन

10 वे डांडिया का भव्य आयोजन किया ! कार्यक्रम का उदघाटन

रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ के द्वारा स्थानीय सोहसराई ऐरावत पैलेस में 10 वे डांडिया का भव्य आयोजन किया ! कार्यक्रम का उदघाटन रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर कमलेश कुमार पुजारा, अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा, सचिव डॉ आशुतोष कुमार, परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार मास्टर ऑफ सेरिमनी रंजीत प्रसाद सिंह, डॉ रंजना, शिवानी नंदिनी, डॉ अजय कुमार (नेत्र रोग विशेषज्ञ) व डॉ अविनाश कुमार सत्यम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित कर किया गया , इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा एवं सचिव डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मनोरंजन के साथ रोटरी के सामाजिक क्षेत्र के विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए फण्ड इकट्ठा करना है , साथ ही साथ जल्द ही डायलिसिस सेन्टर रिवाइवल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में बहुत ही न्यूतम राशि में चालू होगा।कार्यक्रम में मासिक बुलेटिन नालन्दा चक्र का विमोचन भरत कश्यप एवम अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया।

10 वे डांडिया का भव्य आयोजन किया ! कार्यक्रम का उदघाटन

कार्यक्रम में पब्लिक इमेज के डायरेक्टर डॉ रवि चंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा की गरबा गुजरात का पारंपरिक लोक नृत्य है, जिसे मंगल व सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। शास्त्रों में नृत्य को साधना का एक मार्ग बताया है। गरबा का शाब्दिक अर्थ है गर्भ दीप। गर्भ दीप दरअसल स्त्री के गर्भ की सृजन शक्ति का प्रतीक माना गया है और गरबा के माध्यम से इस शक्ति की पूजा की जाती है। इस कार्यक्रम मे रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष भरत कश्यप, डॉ अजय कुमार पैथोलॉजिस्ट, डॉ अजय कुमार (पीडिया),रंजीत प्रसाद सिंह, डॉ श्याम किशोर प्रसाद, दिनेश केशरिया, रजत रस्तोगी, संजीव कुमार बबलू, सारिका, शिवानी नंदिनी, डॉ अभिषेक कुमार, नीरजा कुमारी, डॉ रंजना, दिलीप कुमार, डॉ अखिलेश कुमार,शोभा रानी , डॉ रिंकी, डॉ ललन , डॉ स्मिता रोटरी क्लब नालंदा से डॉ अजीत कुमार, सुनिता कुमारी,राजा बाबू, तन्नू कुमार, योगेश कुमार एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे ! मुम्बई की पार्श्वगायिका स्नेहा उपाध्याय एवं उनकी टीम ने घंटो डांडिया धुनों पे सभी का मनोरंजन किया ! खास तौर पे महिलाएं कार्यक्रम में आनंद उठाती दिखी। बेहतर डांडिया करने वाले को पुरस्कार भी दिया गया।मंच संचालन रंजीत प्रसाद सिंह के द्वारा एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज कुमार के द्वारा दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments