Sunday, December 22, 2024
Homeकिड्सडीएवी बिहार शरीफ पावर ग्रिड कैंपस में सीबीएसई दसवीं की परीक्षा के...

डीएवी बिहार शरीफ पावर ग्रिड कैंपस में सीबीएसई दसवीं की परीक्षा के शत प्रतिशत परिणाम।

बिहार शरीफ़ / शिक्षा संबाददाता। जिले में सीबीएसई दसवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गए । दिनांक ३ अगस्त २०२१ को सीबीएसई १० वीं बोर्ड का चिर प्रतीक्षित परिणाम घोषित हुआ जिसमें डी ए वी बिहार शरीफ पावर ग्रिड कैंपस के छात्राओं ने फिर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल में पहले , दूसरे , तथा तीसरे स्थान पर अपना स्थान सुरक्षित किया। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य श्री पी सी दास ने कहा कि कुल जमा ३६५ विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें सभी बच्चों ने सफलता हासिल की। जिससे स्कूल के इतिहास में पुनः शत-प्रतिशत परिणाम जुड़े।

डीएवी बिहार शरीफ पावर ग्रिड कैंपस में सीबीएसई दसवीं की परीक्षा के शत प्रतिशत परिणाम।
यह बच्चों के स्वयं के कठिन परिश्रम ,शिक्षकों के कुशल मार्ग निर्देशन तथा अभिभावकों के अथक सहयोग से ही यह उल्लेखनीय सफलता परिणामस्वरुप सामने आया। इसके लिए शिक्षक छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को बधाई दी जा सकती है तथा हम सभी डीएवी बिहार शरीफ पावर ग्रिड कैंपस के समस्त परिवार उन के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। उत्तीर्ण छात्रों छात्राओं में मुस्कान कुमारी ने ९८. ४ % अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो दूसरे स्थान पर संस्कृति भारती तथा शाम्भवी ने ९७ .२ % अंक , तथा आरुषि जीत एवं बिनती को ९६ .८ % अंक हासिल हुए। स्कूल के लिए यह गर्व का विषय रहा था कि इस कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी सब ने मिलकर सराहनीय प्रयास किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments