Sunday, December 22, 2024
Homeटेक्नोलॉजीनालंदा महिला कॉलेज जिर्णोद्धार के लिए 1 करोड़ 56 लाख किए...

नालंदा महिला कॉलेज जिर्णोद्धार के लिए 1 करोड़ 56 लाख किए जाएंगे खर्च |

बिहारशरीफ – शिक्षा के क्षेत्र में भी स्मार्ट सिटी द्वारा तेजी से काम किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत प्राथमिक विद्यालयों से लेकर कॉलेज के जिर्णोद्धार कराने की पहली शुरू कर दी गई है। नालंदा महिला कॉलेज के जिर्णोद्धार के लिए मंगलवार को चयनित एजेंसी को कार्यदेश जारी की दिया गया है। जून के पहले सप्ताह से काम शुरू किया जाएगा। इसके जिर्णोद्धार पर 1 करोड़ 56 लाख खर्च किया जाना है। कार्यादेश मिलने के बाद पीएमसी के अधिकारियों ने कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक की तथा जिर्णोद्धार कार्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर के विकास के साथ-साथ शिक्ष के क्षेत्र में भी आधारभुत संरचनाओं पर भी काम किया जा रहा है। नालंदा महिला कॉलेज के जिर्णोद्धार का काम शुरू करने के लिए कार्यदेश दे दिया गया है। इसके अलावे 9 प्राथमिक विद्यालय के जिर्णोद्धार पर काम चल रहा है। हलांकि कोरोना के कारण कार्य गति थोड़ी धीती हुई है लेकिन जारी है। एक हाई स्कूल एवं 3 मिडिल स्कूल का भी जिर्णोद्धार किया जाना है। तकनीकी स्वीकृति विभाग अंतिम चरण में है, अलगे माह टेंडर प्रकाशित कर दिया जाएगा। नालंदा महिला कॉलेज  जिर्णोद्धार के लिए 1 करोड़ 56 लाख किए जाएंगे खर्च |

नगर आयुक्त ने बताया कि नालंदा महिला कॉलेज के जिर्णोद्धार पर 1 करोड़ 56 लाख खर्च किए जाएंगे। कार्यकारी ऐजेंसी भवन निर्माण विभाग को बनाया गया है, लेकिन डीपीआर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाया गया है। जिर्णोद्धार के लिए प्रचार्या द्वारा दिए गए रिक्वायर्मेंट के आधार पर ही डीपीआर तैयार किया गया है। जिर्णोद्धार का काम जल्द से जल्छ पुरा हो इसके लिए चयनित एजेंसी को 6 महिने का समय दिया गया है। मंगलवार को कॉलेज में आयोजित बैठक के दौरान प्रचार्या मोसर्रत जहां ने स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यो की राहन की तथा कहा कि इस योजना के तहत कॉलेज का मुख्य द्वार, साइकिल  स्टैंड, कैफिटेरिया, गार्डन, प्रिंसिपल रूम, स्टाफ रूम के साथ साथ सभी क्लासरूम के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा साथ ही कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। बैठक में पीएमसी के प्रोजेक्ट के सीनियर मैनेजर मृत्युंजय, टेक्निकल मैनेजर मोहम्मद जहीर, मॉनिटरिंग मैनेजर केदार सोन पात्रा उपस्थित थे। नगर आयुक्त ने बताया कि एबीडी क्षेत्र विस्तार के बाद 10 अन्य प्राथमिक व मध्य विद्यालय का जिर्णोद्धार किया जाना है। इसके लिए स्कूल का चयन किया जा रहा है। चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी स्मार्ट सिटी द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments